Godda : गोड्डा जिले के बलबड्डा में एक टेम्पो व बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. इनमें दो की स्थिति गंभीर है. दुर्घटना शुक्रवार रात करीब दस बजे बलबड्डा थाना क्षेत्र के मधुरा-मड़पा मुख्य सड़क पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार, टेम्पो यात्रियों को लेकर प्रतापपुर गांव की ओर जा रहा था, तभी एक बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और सामने से सीधे टेम्पो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे और बेहोश हो गया. ऑटो चालक भी असंतुलित होकर ऑटो से बाहर जा गिरा. वहीं, ऑटो पर सवार महिलाएं व बच्चे जख्मी हो गए. चीख-पुकार सुन अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस भी तुरंत पहुंच गई और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इलाज के दौरान बाइक सवार युवक प्रतापपुर निवासी मंगल कुमार व पोखरा निवासी संतोष कुमार की मौत हो गई.
घायलों में माला देवी (ग्राम रसटीकर), देवली देवी (ग्राम मड़पा), बूगो देवी (ग्राम कजरैल), राकेश कुमार (ग्राम प्रतापपुर) व 10 वर्षीय दिलखुश कुमार (ग्राम मड़पा) शामिल है. डॉक्टर के अनुसार बच्चे को छोड़कर सभी घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया गया. बाद में दो घायलों को गोड्डा से हारर सेंटर रेफर कर दिया गया. बातया गया कि बाइक सवार नशे में थे, जिससे दुर्घटना हो गई.
यह भी पढ़ें : रमजान का चांद नजर आया, रोजा कल से शुरू
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3