Godda : जिले के देवदाढ़ थाना क्षेत्र स्थित अगिया मोड़ ग्राम में जोरदार बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आकर आठ लोग बेहोश हो गये. एक साथ आठ लोगों को जमीन पर पड़ा देख अधेड़ सदानंद रक्षित को आघात पहुंचा और उसे ब्रेन हेमरेज हो गया. यह घटना शनिवार की बतायी जा रही है. घटना के कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे बोलबम कुमार ने यह सब देखा और आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी. सभी ने मिलकर बेहोश पड़े लोगों को सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया. वहीं मामूली रूप से जख्मी हुए लोगों को पौडेयाहाट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. (पढ़ें, लोहरदगा : मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर)
बारिश से बचने के लिए सैलून में खड़े थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर के बाद एकाएक मौसम ने करवट बदली और आसमानी चमक के साथ जोरदार बारिश होने लगी. अचानक आये बारिश से बचने के लिए करीब आठ लोग पास के ही सैलून में चले गये. इसी क्रम में तेज रोशनी और गर्जन के साथ सैलून से महज कुछ ही दूरी पर वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने से दुकान में खड़े सभी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. कुछ दूरी पर खड़े सदानंद रक्षित (60) ने जब एक साथ इतने लोगों को जमीन पर गिरा देखा तो वह इसे सह नहीं सका और ब्रेन हेमरेज की वजह से वो भी जमीन पर गिर पड़े.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका की एफबीआई एक्टिव मोड में, खालिस्तानियों से कह रही है सावधान रहें, आपकी भी हत्या हो सकती है
विधायक प्रदीप यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना
बेहोश होने वालों में सदानंद रक्षित, गायछांद ग्राम के संदीप चक्रवर्ती (30) और बाघमारा के प्रदीप ठाकुर (55) का नामा शामिल है. वहीं मामूली रूप से जख्मी हुए लोगों में बाघमारा के रोबिन दास (30) और सुदर्शन दास (25) हैं. इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति नियंत्रण में है और खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक प्रदीप यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना. साथ ही चिकित्सकों से हर सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल का निधन, पार्टी नेताओं में शोक