Ranchi/Godda : जिले के राजाभीठा थाना क्षेत्र स्थित राजापोखर गांव में अज्ञात अपराधियों ने झारखंड आंदोलनकारी को गोली मार दी है. यह घटना बुधवार की देर रात करीब दो बजे की बतायी जा रही है. 50 वर्षीय ताला बास्की को पीठ में गोली है, जो रीढ़ की हड्डी में फंस गयी है.
अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब ताला बास्की अपने घर के आंगन में अकेले सो रहे थे. पहले उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तिलाबाद से एक बारात आयी थी. रात 12 बजे तक फंक्शन चला और बारातियों के बीच झगड़ा भी हुआ. हालांकि ताला बास्की न तो शादी में शामिल थे और न ही किसी झगड़े का हिस्सा थे. ऐसे में उन पर गोली किसने चलाई, इसका पता नहीं चल पाया है.
Leave a Comment