Ranchi : झारखंड के 16 जिलों में आज गरज के साथ बारिश और वज्रपात हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो पूर्वी बिहार में समुद्र तल से 9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जिसका प्रभाव झारखंड में भी देखा जा रहा है.
इन 16 जिलों में बारिश की चेतावनी
IMD के अनुसार, आज झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा और वज्रपात की संभावना है. कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में अगले तीन दिनों तक (9 जून तक) ऐसा ही मौसम रहेगा. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, 10 जून से मौसम में बदलाव की संभावना है और बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है.
रांची में बुधवार को 8.2 मिलीमीटर हुई वर्षा
राजधानी रांची की बात करें तो आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है. बता दें कि 4 जून को रांची में 8.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आयी है.
बारिश के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा
पिछले 24 घंटे के दौरान, चाईबासा में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सरायकेला में 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. लातेहार में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, वर्षा होने से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
Leave a Comment