Godda: नगर परिषद ने सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत नगर परिषद की टीम ने मीट बाजार का जायजा लिया. इस दौरान नगर परिषद की टीम गंदगी और प्लास्टिक के उपयोग देख बिफड़ पड़ी. टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 दुकानदारों पर 4800 रुपये का जुर्माना लगाया.
जानकारी के मुताबिक, मीट बाजार में गंदगी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी. इसे लेकर दुकानदारों को चेतावनियां भी दी जा रही थी. लेकिन नियमों का उल्लंघन करने से दुकानदार बाज नहीं आ रहे थे. बाजार में गंदगी में से संक्रमित बीमारी का खतरा बढ़ गया था. जिसके बाद नगर परिषद ने जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए 16 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है. साथ ही दुकानदारों को गंदगी और सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर सख्त चेतावनी भी दी.

सिंगल यूज प्लास्टिक से खतरा
सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण शहरभर में गंदगी फैलती है. नदी, तालाब और भूमि भी गंदे होते है. साथ ही बरसात के मौसम में प्लास्टिक के कारण नालियां जाम हो जाती है और शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं, प्लास्टिक पर्यावरण में जल्दी डिकम्पोज नहीं होती है. इससे जल-जमीन और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. मवेशी अनजाने में इस प्लास्टिक को खा लेते है. जिससे उनके दूध में माइक्रो प्लास्टिक का अंश चला जाता है. इस तरह मनुष्य भी उस दूध के प्रयोग से अपने शरीर में प्लास्टिक का अंश ग्रहण कर लेता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment