Search

गोड्डा : निशिकांत के समर्थन में निरहुआ व आम्रपाली ने किया रोड-शो, उमड़ी भीड़

भीड़ को संभालने में पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Pathargama (Godda) : लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. सभी दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी ओर से जोर लगाए हुए हैं. गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में मंगलवार को यूपी के आजमगढ़ से सांसद सह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली दुबे रोड-शो किया. सड़क पर उतरकर जनता से निशिकातं दुबे के लिए वोट मांगा. जिले के पथरगामा प्रखंड मुख्यालय से दोपहर बाद शुरू हुए रोड-शो में चिलचिलाती धूप के बावजूद हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. निरहुआ व आम्रपाली दुबे ने प्रत्याशी निशिकांत दुबे के साथ खुली कार पर सवार होकर पथरगामा मुख्य पथ स्थित लकड़ी मिल मोड़ से टावर मोड़ तक रोड-शो किया. इस दौरान दोनों कलाकारों ने भोजपुरी गाना भी गाकर सुनाया. दोनों स्टार प्रचारकों की सुरक्षा के लिए पत्थरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद व इंस्पेक्टर विष्णुदेव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम साथ चल रही थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रोड-शो जिला मुख्यालय पहुंचा, जहां पहले से हजारों की संख्या में भीड़ इंतजार कर रही थी. काफिला के गोड्डा पहुंचने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई. फिल्मी कलाकारों की एक झलक पाने और इन्हें माला पहनाने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी. पुलिस काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया. काफिला गोड्डा कारगिल चौक से निकलकर सरकंडा चौक होते हुए पोड़ैयाहाट के लिए निकल गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gangs-of-wasseypur-member-aurangzeb-sentenced-to-6-years-imprisonment-and-2-court-news/">धनबाद

: गैंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्य औरंगजेब को 6 वर्ष की कैद समेत कोर्ट की 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp