Godda : गोड्डा सदर के एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी शनिवार की दोपहर अपनी टीम के साथ गोड्डा महिला कॉलेज पहुंचे. छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक से मिलकर उनसे कॉलेज व छात्राओं की समस्याओं खासकर कॉलेज आने जाने में होने वाली परेशानियों के बारे ने जानकारी ली. छात्राओं की सुरक्षा व छात्रावास के बारे में पूछताछ की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कॉलेज में एक हेल्प डेस्क बनानें का निर्देश दिया. कहा कि इसके लिए चिह्नित करें, ताकि छात्राएं सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत शिकायत कर सकें. हेल्प डेस्क के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. एसडीपीओ ने दिन के समय कॉलेज व आसपास भीड़भाड़ व किसी तरह का जमावड़ा न लगे इसके लिए स्पष्ट हिदायत दी. मौके पर डीएसपी कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे. यह भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/jmms-attitude-is-harsh-on-the-debate-between-minister-sudhivya-and-irfan-said-the-drama-queen-will-get-his-rightful-place-very-soon/">मंत्री
सुदिव्य व इरफान के बीच हुई बहस पर झामुमो के तेवर तल्ख, कहा नौटंकीबाज को बहुत जल्द उसका सही स्थान मिलेगा
गोड्डा : एसडीपीओ ने किया महिला कॉलेज का निरीक्षण, हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश

Leave a Comment