Search

गोड्डा : पुलिस एनकाउंटर में मारा गया सूर्या हांसदा, BJP के टिकट से लड़ चुका था विस चुनाव

Ranchi/Godda : सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. जानकारी के अनुसार, वह कई अपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. रविवार को सूर्या की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर ललमटिया जंगल में छुपाए गए हथियार को बरामद करने गई थी.

 

इसी दौरान वह पुलिस का हथियार छिनकर भागने लगा. तभी पुलिस ने उस पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सूर्या हांसदा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

 

इधर सूर्या के एनकाउंटर की सूचना पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है. पुलिस भी मौके पर कैंप कर रही है.

 

Uploaded Image

बीजेपी के टिकट से लड़ चुके थे विधानसभा चुनाव 

सूर्या हांसदा ने 2019 में बोरियो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे. पार्टी ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काट कर सूर्या हांसदा पर भरोसा जताया था.

 

सूर्या हांसदा ने लोकसभा चुनाव से पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे. युवा नेता की पहचान रखने वाले सूर्या तीन बार चुनाव हार चुके थे. उन्होंने दो बार जेवीएम और एक बार बीजेपी से अपनी किस्मत आजमायी थी.

Uploaded Image

 

सूर्या हांसदा का रहा है आपराधिक इतिहास

सूर्या हांसदा का आपराधिक इतिहास भी रहा है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सूर्या हांसदा के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. उनका नाम अडानी कंपनी के वाटर पाइप लाइन कार्य में लगे वाहनों में आगजनी मामले में भी सामने आया था. मामले का खुलासा होने के बाद सूर्या हांसदा गिरफ्तारी से बचने के लिए कई दिनों तक फरार थे.

 

दरअसल 9 जनवरी 2020  को  गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बहादुरचक के पास अडानी कंपनी की वाटर पाइपलाइन परियोजना में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. जांच में सामने आया कि इस घटना की साजिश सूर्या हांसदा ने रची थी.

 

पुलिस ने घटना केमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि घटना की रात सूर्या हांसदा ने अपने घर पर एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें सभी शामिल थे. वहीं उन्हें पेट्रोल और डीजल मुहैया कराया गया, ताकि अडानी कंपनी के वाहनों को जलाया जा सके.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp