Godda : झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष व भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर गोड्डा में भव्य सांस्कृतिक व परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन होआ. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह शरीक हुईं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के 25 वर्ष संघर्ष, बलिदान, संस्कृति और विकास की गौरवशाली यात्रा के प्रतीक हैं. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए राज्य की अस्मिता और सांस्कृतिक पहचान पर गर्व व्यक्त किया. कहा कि इन 25 वर्षों में ग्रामीण महिलाएं, युवा और स्वयं सहायता समूह झारखंड की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं, जो बदलते राज्य की नई तस्वीर हैं.
कार्यक्रम में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस मौके पर मंत्री ने लाभुकों के बीज परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. कहा कि राज्य सरकार सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और सभी वर्गों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. समारोह में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व बड़ी संख्या में अम लोग उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment