Godda : जिले में होली के दिन वृद्ध महिला की मौत मारपीट के दौरान धक्का देने से हुई थी. इस मामले में गोड्डा पुलिस ने सुभाष मंडल, रंजीत मंडल और पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया है. एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. गौरतलब है कि बीते सात मार्च को बलबड्डा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में हुड़दंगियों ने मारपीट के दौरान 65 वर्षीय वृद्धा को धक्का दे दिया था. जिसकी वजह से वृद्धा की मौत हो गयी है. (पढ़ें, झारखंड शराब व्यापारी संघ ने सरकार से पूछा, किस अधिकारी के आदेश से बिना बैंक गारंटी काम कर रही प्लेसमेंट एजेंसी)
वृद्धा के बेटे से मारपीट के दौरान मार दिया था धक्का
पुलिस जांच में पता चला कि घटना के दिन मृतिका के पुत्र मुरारी सिंह और अभियुक्तों के बीच खाने-पीने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद तीनों अभियुक्त मृतिका के पुत्र के साथ मारपीट कर रहे थे. मारपीट के दौरान ही मृतिका अपने पुत्र को बचाने के लिए गयी तो अभियुक्तों ने मृतिका को धक्का दे दिया गया. जिससे वह गिर गयी और उसकी मृत्यु हो गयी. घटना के बाद एसपी और डीएसपी ने महागामा के नेतृत्व में टीम का गठन किया. गठित टीम ने इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें : JAC ने 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी की
[wpse_comments_template]