Search

गोड्डा: हूल दिवस बवाल मामले में दो गिरफ्तार, राजनीतिक दल से जुड़े हैं

Godda : हूल दिवस के अवसर पर बरहेट के भोगनाडीह में हिंसक झड़प मामले में नया मोड़ आ गया है. गोड्डा पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के बेहद करीबी हैं. भोगनाडीह में बवाल मचाने की योजना एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी.

गोड्डा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी. एसपी के मुताबिक, दोनों युवकों की गिरफ्तारी गोड्डा नगर थाना क्षेत्र से हुई है. उनके पास से तीन अवैध हथियार भी मिले हैं.पुलिस को इस दौरान कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. गिरफ्तार युवकों का राजनीतिक क्षेत्र में काफी प्रभाव बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि भोगनाडीह में हंगामा मचाने की तैयारी एक रणनीति के तहत की गई थी, जिसका उद्देश्य पूरे झारखंड में माहौल खराब करना था.

गौरतलब है कि सोमवार को हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह स्थित सिदो-कान्हू पार्क में पूजा करने को लेकर शहीद के वंशजों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी।इस झड़प में आदिवासियों ने पुलिस पर तीर-धनुष से हमला किया था, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा था. इस घटना के बाद से ही पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी थी, जिसके परिणामस्वरूप अब यह गिरफ्तारी हुई है.

Follow us on WhatsApp