: जिले के सिविल सर्जन ने वेंडर को 20 एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
गोइलकेरा हाई स्कूल के हॉस्टल का भी बुरा हाल
प्रखंड प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि छात्राओं को मिलने वाले जरूरत के सामानों में होने वाली कटौती जांच का विषय है. इसकी शिकायत उपायुक्त से की जाएगी. इधर पंचायत प्रतिनिधियों ने गोइलकेरा के प्लस टू हाई स्कूल और छात्रावास का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्कूल में पेयजल की समस्या सामने आई. वहीं, हॉस्टल का भी बुरा हाल था. पुराने हॉस्टल के जर्जर भवन में बच्चे जान जोखिम में डालकर रहते व पढ़ाई करते हैं, जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पंचायत प्रतिनिधियों ने जर्जर हॉस्टल को खाली कर बच्चों को परिसर के ही दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने का सुझाव दिया. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-there-is-tremendous-enthusiasm-in-the-tribal-society-on-draupadi-murmu-becoming-the-president-rameshwar-singh/">चाईबासा: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर आदिवासी समाज में जबरदस्त उत्साह – रामेश्वर सिंह [wpse_comments_template]

Leave a Comment