Search

गोइलकेरा : केजीबीवी में छात्राओं को मिलने वाले जरूरी सामानों में की जा रही कटौती

Goilkera : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) में छात्राओं को महीने भर के लिए साबुन की केवल एक टिकिया दी जाती है. जिले के कस्तूरबा स्कूलों में बाजार मूल्य से अधिक कीमतों पर चिकन, मछली और अन्य सामानों की खरीद को लेकर जारी किचकिच के बीच छात्राओं को मिलने वाले सामानों में कटौती का यह नया मामला है. सोमवार को गोइलकेरा की प्रमुख निरुमानी कोड़ाह, जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल, मुखिया सुनीता मेराल और पंचायत समिति सदस्य बानी सिन्हा द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में इस मामले का खुलासा हुआ है. निरीक्षण के दौरान बच्चियों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन उन्हें महीने में प्रति छात्रा नहाने के लिए एक साबुन और कपड़े धोने के लिए भी साबुन की केवल एक टिकिया देते हैं, जो सप्ताह भर भी बमुश्किल चल पाता है. इतना ही नहीं छात्राओं को महीने भर के लिए शैम्पू के पांच छोटे पाउच दिए जाते हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-civil-surgeon-of-the-district-directed-the-vendor-to-provide-20-anti-snake-venoms/">चाईबासा

: जिले के सिविल सर्जन ने वेंडर को 20 एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

गोइलकेरा हाई स्कूल के हॉस्टल का भी बुरा हाल

प्रखंड प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि छात्राओं को मिलने वाले जरूरत के सामानों में होने वाली कटौती जांच का विषय है. इसकी शिकायत उपायुक्त से की जाएगी. इधर पंचायत प्रतिनिधियों ने गोइलकेरा के प्लस टू हाई स्कूल और छात्रावास का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्कूल में पेयजल की समस्या सामने आई. वहीं, हॉस्टल का भी बुरा हाल था. पुराने हॉस्टल के जर्जर भवन में बच्चे जान जोखिम में डालकर रहते व पढ़ाई करते हैं, जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पंचायत प्रतिनिधियों ने जर्जर हॉस्टल को खाली कर बच्चों को परिसर के ही दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने का सुझाव दिया. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-there-is-tremendous-enthusiasm-in-the-tribal-society-on-draupadi-murmu-becoming-the-president-rameshwar-singh/">चाईबासा

: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर आदिवासी समाज में जबरदस्त उत्साह – रामेश्वर सिंह
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp