Search

जेल जाना परिपक्वता प्रदान करने वाला प्रशिक्षण- सरयू राय

Ranchi: विधायक सरयू राय ने कहा है कि जेल जाना परपक्वता प्रदान करने वाला प्रशिक्षण की तरह है. अपनी पार्टी भाजमो के कार्यकर्ताओं के जेल जाने पर सरयू राय ने यह टिप्पणी की है. ट्विट कर उन्होंने कहा है अच्छे का समर्थन करने और गलत का विरोध करने पर जेल जाना राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण की तरह है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनतंत्र में अच्छे का समर्थन करने और गलत का विरोध करने में राजनीतिक कार्यकर्ताओं का जेल जाना परिपक्वता प्रदान करने वाले प्रशिक्षण की तरह है. भूल-चूक, लेनी-देनी के बारे में आत्म चिंतन का अवसर है. जेल यात्रा का मकसद जनहित में होने पर कार्यकर्ता न्यायालय से बाइज्जत बरी होते हैं. इसे भी पढ़ें-अनियमित">https://lagatar.in/consumers-troubled-by-irregular-power-supply-met-gm-said-reduce-unit-charge-by-50-percent/">अनियमित

बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ता जीएम से मिले, कहा- यूनिट चार्ज 50 फीसदी घटाएं

रघुवर दास के शिलापट्ट पर कालिख पोतने का मामला

गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम के बर्मामाइंस क्षेत्र में पूर्व सीएम रघुवर दास के शिलापट्ट पर कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी थी. इसके बाद बीजेपी की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने कमल किशोर अग्रवाल, दुर्गा राव, रंजीत कुमार और गोल्डेन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था. अदालत ने चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.

राज्य अन्वेषण और खनन निगम लिमिटेड बनाने के फैसले का स्वागत

सरयू राय ने झारखंड सरकार द्वारा खनि‍ज की खरीद-बिक्री के लिए कंपनी बनाये जाने पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड बनाने का निर्णय एक सही कदम है, बशर्ते खनन क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा को ध्यान में रखकर इस कंपनी के पेड-अप कैपिटल एवं शेयर पूंजी का निर्धारण हो और इसके संचालन में पेशेवर तरीका अपनाया जाये. इसे भी पढ़ें-BREAKING:">https://lagatar.in/now-amarinder-will-be-captain-bjp-former-punjab-cm-reached-meet-amit-shah/">BREAKING:

अब भाजपा के ‘कैप्टन’ होंगे अमरिंदर! अमित शाह से मिलने पहुंचे पंजाब के पूर्व सीएम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp