Search

सोना ऑलटाइम हाई से 33,095 रुपये सस्ता, चांदी भी औंधे मुंह गिरी

Lagatar Desk :  सोने-चांदी में बीते कुछ दिनों से दिख रही तेजी अब फीकी पड़ने लगी है. 29 जनवरी को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आज यानी 30 जनवरी को गोल्ड-सिल्वर की कीमतें औंधे मुंह गिरी है. 

 

सोना ऑलटाइम हाई से 33,095 सस्ता

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों में 5 फीसदी से अधिक की भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत 5.55 फीसदी टूटकर 1,60,001 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई.

 

इस गिरावट के साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई 1,93,096 रुपये से 33,095 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं 29 जनवरी को दर्ज 1,75,869 रुपये के स्तर के मुकाबले सोना 15,868 रुपये टूट चुका है.

 

चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. MCX पर चांदी 4.18 फीसदी लुढ़ककर 3,83,177 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. इससे पहले 29 जनवरी को चांदी 4,07,456 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी. इस तरह एक ही दिन में चांदी की कीमत 24,279 रुपये घट गई.

 

खुदरा बाजार में भी दिखी नरमी

वायदा बाजार के साथ-साथ खुदरा (रिटेल) बाजार में भी आज नरमी देखने को मिल रही है. बुलियन वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जनवरी को रिटेल मार्केट में सोना 5,300 रुपये गिरकर 1,65,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी की कीमत में 23,360 रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह 3,79,130 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1.65 फीसदी गिरकर 5,217 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

 

जबकि एक दिन पहले यह 5,594.82 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर था. इसी तरह स्पॉट सिल्वर भी 2.86 फीसदी फिसलकर 110 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp