Search

गोल्ड मेडल जीतने वाले अमरदीप कुमार का फिर छलका दर्द

Ranchi : थ्रो बॉल के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले अमरदीप कुमार का एक बार फिर दर्द बाहर आया. झारखंड में जी-20 की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सभी विभाग अपने स्तर से काम में जुटा है. इसी क्रम में रांची नगर निगम शहर में रंग-रोगन, साफ-सफाई, पौधे लगाने समेत अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है. इसी दौरान अमरदीप के फास्ट फूड की दुकान को हटा दिया गया है. अमरदीप ने बताया कि पिछले सप्ताह उनके पिता की सब्जी दुकान हटा दी गयी था. अमरदीप ने बताया कि जब वो कैब चलाकर अपनी दुकान पर आए, तो देखा कि बुलडोजर से उनकी फास्ट फूड की दुकान को तोड़ दिया गया है. उनका कहना है कि दो दिन के दिखावे के लिए हमारी दुकान को हटाया जा रहा है. पहले पिता की सब्जी दुकान को हटाया गया. अब फास्ट फूड दुकान भी चौपट हो गयी. सरकार हमारी रोजी- रोटी न छीने. अब तो गुजारे के लिए चुनने- बेचने का काम करना होगा.अमरदीप के परिवार में उनके माता, पिता और बड़े भाई हैं. उनके पिता अरगोड़ा चौक के पास सब्जी बेचते हैं, तो वहीं अरगोड़ा में ही उनका भाई फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं. इसे भी पढ़ें – अंतर">https://lagatar.in/ranchi-team-selection-for-inter-district-under-19-womens-cricket-competition/">अंतर

जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रांची टीम का चयन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp