Search

बिहार पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, CSBC ने 4128 पदों पर निकाली भर्ती

Lagatar Desk :  सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बिहार पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) यानी CSBC ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के कुल 4128 पदों पर वैकेंसी निकाली है.

 

यह भर्ती निषेध (Prohibition), जेल वार्डर (Jail Warder) और मोबाइल स्क्वाड (Mobile Squad) के पदों के लिए की जा रही है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी CSBC की आधिकारिक वेबसाइट https://apply-csbc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

महत्वपूर्ण तिथियां

- ऑनलाइन आवेदन शुरू : 06 अक्टूबर 2025

- आवेदन की अंतिम तिथि :  05 नवंबर 2025

- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 05 नवंबर 2025

- परीक्षा की तिथि : जल्द घोषित की जाएगी

आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 लगेगा. अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

 

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है

 

आयु सीमा (01 अगस्त 2025 के अनुसार)

- प्रोहिबिशन और मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल : अनारक्षित पुरुष (18-25 वर्ष), ओबीसी/ईबीसी पुरुष (18-27 वर्ष), ओबीसी/ईबीसी महिला (18-28 वर्ष) और एससी/ एसटी पुरुष-महिला (18 – 30 वर्ष)

- जेल वार्डर (कांस्टेबल श्रेणी) :  अनारक्षित पुरुष (18-23 वर्ष), ओबीसी/ईबीसी पुरुष (18-25 वर्ष), ओबीसी/ईबीसी महिला (18-26 वर्ष), एससी/एसटी पुरुष-महिला (18-28 वर्ष) 

 

महत्वपूर्ण निर्देश

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट https://apply-csbc.com/csbc_3_25_mv1/applicationInde पर जाकर अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और पात्रता की सभी शर्तों को सुनिश्चित करें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp