Jamshedpur : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से गुरूवार को गोलमुरी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गई. मौके पर मौजूद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुमन दीक्षित एवं आलोक ओझा ने बच्चों को एक शिक्षक की भांति संविधान की एक-एक बातों से अवगत कराया. सुमन दीक्षित ने कहा कि आदि काल में लोग जंगलो, पहाड़ों में रहते थे. उस समय भी नियम-कानून थे. लेकिन सामाजिक प्राणी होने के नाते मनुष्य ने अपने बुद्धि, चेतना एवं दिमाग आशियाना बनाया एवं परिवार की संस्कृति आगे बढ़ी.
इसे भी पढ़ें :
जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-of-mango-corporation-area-yearning-for-water-in-the-scorching-heat-women-demonstrated/">जमशेदपुर
: भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे मानगो निगम क्षेत्र के लोग, महिलाओं ने किया प्रदर्शन सभी की समानता की बात समाहित की
आज भी हर घर में कायदे-कानून है. जिसका सभी पालन करते हैं. भीमराव अंबेडकर ने इसे एक विस्तृत रूप दिया तथा सभी की समानता की बात समाहित की. न्यायिक दंडाधिकारी आलोक ओझा ने बच्चों को भीम राव अंबेडकर की समतामुलक समाज की सोंच से बच्चों को अवगत कराया. इस दौरान उनके कानूनी अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/jayanti-1-300x225.jpeg"
alt="" width="300" height="225" />
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mahavir-and-ambedkar-jayanti-celebrated-at-shishu-vidya-mandir/">चाकुलिया
: शिशु विद्या मंदिर में महावीर और अंबेडकर जयंती मनाई गई 100 से ज्याद अनाथ बच्चे रह कर करते हैं पढ़ाई
नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्याल गोलमुरी में जिले के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है. वर्तमान में वहां 100 से ज्यादा अनाथ बच्चे वहां रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहें है . कार्यक्रम के दौरान बच्चों से उनकी मनोभावना एवं उनकी इच्छाओं से न्यायिक पदाधिकारी अवगत हुए. इस दौरान कई बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी, पुलिस, नृत्यागना, सहित कई सेवाओं में जाने की इच्छा प्रकट की. सभी बच्चों को न्यायिक पदाधिकारियों की ओर से चॉकलेट, बिस्किट दिया गया . इससे पहले सभी ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में पीएलवी अरूण रजक, जयंत नंदी, जयंत कुमार सहित स्कूल की वार्डेन, शिक्षिकाएं उपस्थित थे .
Leave a Comment