सेटरिंग का काम करने महाराष्ट्र गया था रवि
बता दें कि रवि कुमार आगरिया चुटे खरना गांव निवासी परमेश्वर अग्ररिया का पुत्र है. वह दो महीने ही महाराष्ट्र (सतना) काम करने गया था. सतना में वो सेटरिंग का काम करता था. प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने कहा कि मुंबई से रवि के शव को पैतृक गांव लाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-complete-ban-on-use-of-recorded-songs-and-djs-in-ram-navami-procession/">चाईबासा: रामनवमी शोभायात्रा में रिकॉर्डेड गीत और डीजे के प्रयोग पर रहेगा पूर्णता प्रतिबंध
15 दिनों से दोहा के कतर में फंसा है मजदूर का शव
सिकंदर अली ने बताया कि बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा के मजदूर गोविंद महतो का शव पिछले 15 दिनों से दोहा के कतर में फंसा है. जबकि गिरिडीह सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैताडीह के ओमान मोहम्मद कलीम का शव 10 दिनों बाद ओमान से बुधवार को गिरिडीह पहुंचा. वहीं बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत चलनियां के नाथो सिंह की मौत महाराष्ट्र के सतारा में 4 अप्रैल को हो गयी. जिनका शव एम्बुलेंस से गुरूवार सुबह बिष्णुगढ के चलनियां पहुंचा. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/rss-branches-will-start-in-every-village-of-the-country-blueprint-ready-in-presence-of-mohan-bhagwat-in-chintan-shivir/">देशके हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार [wpse_comments_template]

Leave a Comment