तिवारी ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, निचली कोर्ट से रिजेक्ट हो चुकी है बेल
केंद्र सरकार से रांची को 500 सिटी बस मिलने की हुई थी बात
बता दें कि राजधानी में बस परिचालन के लिए निगम ने केंद्र सरकार से 500 सिटी बसों की थी. फरवरी 2021 को रांची दौरे पर आये केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने रांची नगर निगम के अधिकारियों से शहर की परिवहन व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कहा था. साथ ही कहा था कि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय उन्हें 500 बसें देगा. इस पर निगम अधिकारियों ने कहा था कि जल्द ही बसों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बसों की खरीद से शहर की परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा. साथ ही इनमें कई लो फ्लोर बसें खरीदी जाएंगी. इससे दिव्यांग जनों को इसमें चढ़ने में आसानी होगी.डीपीआर बनाने के लिए होगा एजेंसी का चयन
बीते 21 सितंबर को निगम सभागार में हुई बैठक में मेसर्स टंडन अर्बन सॉल्यूशन और मेसर्स क्रिडीबल एम एंड सी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि भी शामिल थे. इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पावर प्रजेंटेशन की मदद से सिटी में बस सर्विस कैसे चलाया जाए, इसकी जानकारी दी थी. ऐसे ही प्रेजेंटेशन की मदद से निगम के अधिकारियों द्वारा डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी का चयन करेंगे.ज्यादा प्राइवेट व्हीकल चलने वाले इलाकों में मिलेगी सर्विस
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में चलने वाली 200 सिटी बसों को वैसे इलाकों में चलाया जाएगा, जो काफी व्यस्त रहते हैं. यूं कहें कि ऐसे रूट पर प्राइवेट व्हीकल ज्यादा चलते हैं. इन रूटों में रातू और नगड़ी से रातू रोड चौक, रातू रोड से हरमू बायपास होते हुए बिरसा चौक, धुर्वा से कांटा टोली, कांके से रातू रोड, रातू रोड से बरियातू होते हुए बूटी मोड़ तक बस चलाया जाएगा. इन बसों का सही तरीके से परिचालन हो, इसके लिए ऐसे रूटों पर स्टॉपेज, रूट और टाइमिंग पर भी शुरुआती चरण में काम होगा. इसे भी पढ़ें -PMAY">https://lagatar.in/pmay-u-the-middlemen-made-rural-women-urban-the-amount-in-the-account-of-6-beneficiaries-was-wasted-the-corporations-team-will-go-to-investigate-today/">PMAY(U) : बिचौलिये ने ग्रामीण महिलाओं को बना दिया शहरी, 6 लाभुकों के खाते में आई राशि हुई बंदरबांट, आज जांच करने जाएगी निगम की टीम [wpse_comments_template]
Leave a Comment