कोर्ट के तेवर तल्ख, सीबीआई के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने की बात कही, सफलता दर का मांगा डेटा
बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते है
रेलवे के नये नियम के अनुसार यात्री बोर्डिंग स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को लिखित में एप्लीकेशन देकर या ट्रेन के छूटने के कम से कम 24 घंटे पहले किसी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन को बदल कर सकते हैं. यात्री इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के टिकटों के लिए कर सकते है. नियम के अनुसार स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख को ‘Preponed’ या ‘Postponed’ सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें -शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षकदिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
48 घंटे पहले रिजर्वेशन ऑफिस जाकर अपना टिकट सरेंडर करना होगा.
टिकट की तारीखों को ‘Preponed’ या ‘Postponed’ करने के लिए ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले रिजर्वेशन ऑफिस जाकर अपना टिकट सरेंडर करना होगा. यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकटों पर ही मिलेगी. ऑनलाइन बुक टिकटों पर ये सुविधा नहीं मिलेगी. भारतीय रेलवे के मुताबिक इन टिकटों पर यात्रा की तारीख निर्धारित शुल्क के भुगतान पर उसी श्रेणी/ उच्च श्रेणी में या उसी डेस्टिनेशन के लिए ‘Preponed’ या ‘Postponed’की जा सकती है. इसके अलावा अपनी यात्रा का और आगे बढ़ाने, बोर्डिंग स्टेशन को बदलने और अपने टिकटों को उच्च श्रेणी में अपग्रेड करने की भी अनुमति दी जायेगी. हालांकि इनमें से कुछ सुविधाएं केवल ऑफलाइन टिकट के लिए लागू हैं. इसे भी पढ़ें -एसबीआई">https://lagatar.in/sbi-alert-these-7-services-including-internet-banking-will-not-work-for-2-hours-deal-with-urgent-work-soon/">एसबीआईअलर्ट : 2 घंटे तक काम नहीं करेगी इंटरनेट बैंकिंग समेत ये 7 सर्विसेज, जल्द निपटा लें जरूरी काम [wpse_comments_template]
Leave a Comment