अब तक दो बार बढ़ायी गयी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समयसीमा
मालूम हो कि इससे पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 थी. बिना किसी रुकावट के पेंशन पाने के लिए पेंशनर्स को हर साल 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र बैंक या पेंशन एजेंसी में जमा करना होता है. लेकिन डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर ने डेडलाइन 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर किया था. एक बार फिर इसे 31 दिसंबर से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है. इसे भी पढ़े : मौनी">https://lagatar.in/mouni-roy-will-marry-sooraj-nambiar-on-january-27-destination-wedding-will-be-held-in-goa/">मौनीरॉय 27 जनवरी को ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से करेंगी शादी, गोवा में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग
अब मोबाइल एप के जरिये ही जमा कर पायेंगे लाइफ सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने रिटायर्ड और बुजुर्ग नागरिकों के लिए जीवन को आसान बनाने के लिए फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी शुरू की है. इससे सरकार के लगभग 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. वे अब केवल मोबाइल ऐप के जरिये ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे. फेस आईडी का इस्तेमाल करने के लिए पेंशनभोगी के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, पेंशन डिसबर्सिंग अथॉरिटी के पास रजिस्टर्ड आधार नंबर और 5 मेगापिक्सल या इससे ज्यादा का कैमरा रिजोल्यूशन होना जरूरी है. इसे भी पढ़े : भारत">https://lagatar.in/will-not-enmity-with-india-for-100-years-will-forget-kashmir-attack-on-imran-khan-in-pakistan-on-new-security-policy/">भारतके साथ 100 साल दुश्मनी नहीं करेंगे, कश्मीर को भूल जायेंगे… नयी सुरक्षा नीति पर पाकिस्तान में इमरान खान पर हल्ला बोल
मोबाइल ऐप से ऐसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट
सबसे पहले गूगल स्टोर पर जाएं और आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड करें. फेस एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए https://jeevanpramaan.gov.in/पर जाएं. उपयुक्त ऑथोराइजेशन उपलब्ध कराएं. ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पूरा करें और ऑपरेटर के चेहरे को स्कैन करें. पेंशनभोगी ऑपरेटर के रूप में भी काम कर सकते हैं. डिवाइस अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट और पेंशनभोगी ऑथेंटिकेशन के लिए तैयार है. पेंशनर्स की जानकारी भरें. पेंशनभोगी का लाइव फोटो स्कैन करें. इसे भी पढ़े : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-lifts-the-ban-on-promotion-said-pick-and-choose-cannot-be-done-by-the-government/">हाईकोर्ट
ने प्रमोशन पर लगी रोक हटायी, कहा- सरकार द्वारा पिक एंड चूज नहीं किया जा सकता [wpse_comments_template]

Leave a Comment