Ranchi : नए साल की शुरुआत में झारखंड सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत रांची जिले की लाखों महिलाओं के बैंक खातों में दिसंबर महीने की राशि भेज दी गई है.
इस योजना के तहत रांची जिले की 3 लाख 91 हजार 578 महिलाओं को 2,500 रुपये की सहायता राशि दी गई है. कुल मिलाकर 97 करोड़ 89 लाख 45 हजार रुपये सीधे महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए जमा किए गए हैं. इस पैसे से महिलाओं को घरेलू जरूरतें पूरी करने और आर्थिक मदद मिलेगी.
पूरे जिले में महिलाओं को मिला लाभ
रांची जिले के सभी प्रखंडों और शहरी इलाकों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है. गांव से लेकर शहर तक की महिलाओं के खातों में राशि पहुंचाई गई है.
उपायुक्त ने क्या कहा
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि नया साल नई उम्मीद लेकर आता है. सरकार की कोशिश है कि योजनाओं का लाभ सही समय पर और सीधे लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से महिलाएं मजबूत होंगी और अपने परिवार को बेहतर तरीके से संभाल सकेंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment