Search

झारखंड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा–2025 से जुड़ी अहम सूचना जारी

Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा–2025 को लेकर आवश्यक सूचना संख्या–02 जारी कर दी है.

 

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार कक्षपाल (पुरुष) एवं कक्षपाल (महिला) के पदों पर खेलकूद कोटा के अंतर्गत आरक्षण का प्रावधान किया गया है.

 

खेलकूद कोटा के अंतर्गत पात्रता में भारतीय ओलंपिक संघ अथवा उससे संबद्ध फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी, झारखंड ओलंपिक संघ अथवा उससे संबद्ध संघ द्वारा आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी तथा राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे.

 

इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं. अभ्यर्थी 09 जनवरी 2026 से 08 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं सूचना दर्ज कर सकेंगे. परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट 10 फरवरी 2026 की मध्यरात्रि तक लिया जा सकेगा. वहीं, ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गई किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को सुधारने के लिए 11 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 की मध्यरात्रि तक का समय निर्धारित किया गया है.

 

आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और समयसीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp