पूजा में भी सफाई कार्य में लगे 2300 कर्मियों को नहीं मिला सितंबर का वेतन, बढ़ी परेशानी
जल्द केंद्र सरकार जारी करेगी गाइडलाइन
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने बच्चों की वैक्सीन को लेकर जल्द गाइडलाइंस जारी करेगी. जिसके बाद पूरे देश में बच्चों को टीका लगाया जायेगा. बताया जा रहा है कि बच्चों को कोवैक्सीन को दो डोज लगाये जायेंगे. चल रहे ट्रायल में किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले वैसे बच्चों को वैक्सीन लगायी जायेगी, जिसे अस्थमा आदि की दिक्कत है. सरकारी अस्पताल में यह वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी. इसे भी पढ़ें -क्या">https://lagatar.in/are-you-also-getting-this-message-of-amul-on-whatsapp-so-be-careful-the-account-may-be-empty/">क्याआपको भी Whatsapp पर आ रहा है Amul का यह मैसेज, तो हो जायें सावधान, हो सकता है आपका अकाउंट खाली
वैक्सीन की मंजूरी से लोगों को राहत मिली है
बता दें कि देश में कोरोना के तीसरी लहर को लेकर लोग काफी चिंतित थे. ऐसा कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे. इस बीच वैक्सीन की मंजूरी की खबर लोगों को राहत देने वाली है. तीसरी लहर से पहले अगर बच्चों को वैक्सीन लग जाती है तो संक्रमण का खतरा कम हो जायेगा. इसे भी पढ़ें -BIG">https://lagatar.in/land-mafia-selling-land-of-kanke-zone/">BIGBREAKING : कांके अंचल की मझीहस जमीन बेच रहे भू-माफिया,NIC के जरिए हो रही जमीन के रिकॉर्ड में छेड़छाड़
कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीन है
बता दें कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीन है. जिसे लेकर देश के सभी राज्यों में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में लोगों को वैक्सीन लेने और दूसरे को प्रेरित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम कर किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-workers-injured-while-working-in-steel-plant-admitted-to-hospital/">बोकारो: स्टील प्लांट में काम करने के दौरान मजदूर घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती [wpse_comments_template]
Leave a Comment