विप्रो के शेयर 5.27 फीसदी लुढ़के
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 16 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसक्स में लिस्टेड पावरग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक 2.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक 5.27 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-247417-new-cases-379-patients-died-in-the-country-in-the-last-24-hours/">CoronaUpdate : देश में पिछले 24 घंटे में 2,47,417 नये मामले, 379 मरीजों की गई जान
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंफोसिस, टीसीएस और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाइटन इंड, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : मौर्य">https://lagatar.in/side-effect-of-mauryas-resignation-bjps-marathon-meeting-continues-not-100-in-up-now-40-mlas-tickets-will-be-cut/">मौर्यके इस्तीफे का Side effect : भाजपा की मैराथन बैठक जारी, यूपी में 100 नहीं ,अब 40 विधायकों के टिकट कटेंगे!
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में लारसन एंड टूब्रो, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज लैब्स और रिलायंस के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, टाइटन इंड, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/bigg-boss-14-winner-rubina-dilaik-corona-positive-infected-for-the-second-time-in-eight-months/">बिगबॉस 14 विनर रुबीना दिलैक कोरोना पॉजिटिव, आठ महीने में दूसरी बार हुई संक्रमित
500 अंक से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार पहुंचकर बंद हुआ था. रिलायंस और ऑटो जैसे हैवीवेट स्टॉक, मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी. जिससे मार्केट को काफी सपोर्ट मिला. वहीं सेंसेक्स 533.15 अंकों की बढ़त के साथ 61,150.04 के लेवल पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 156.60 अंकों की तेजी के साथ 18,212.35 पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-fir-rti-against-many-people-including-registrar-case-of-not-responding/">हजारीबाग: रजिस्ट्रार समेत कई लोगों पर होगा FIR, RTI का जवाब नहीं देने का है मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment