Search

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 526 अंक उछला, निफ्टी 15700 के पार, बैंकिंग शेयरों में लिवाली

LagatarDesk :  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. निवेशक सुह से ही खरीदारी कर रहे हैं. सेंसेक्स 52 हजार और निफ्टी 16 हजार के करीब पहुंच गया है. 9 बजकर 5 मिनट में सेंसेक्स 378.93 अंकों की तेजी के साथ 52644.6 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी 70.45 अंक चढ़कर 15627.10 के स्तर पर शुरू हुआ. हालांकि थोड़े देर के बाद  सेंसेक्स में 526.66 अंक उछलकर 52792.38 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स  163.50 अंकों की तेजी के साथ 15720.20 के लेवल पर पहुंच गया. (पढ़े, गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-again-in-discussion-sc-will-pronounce-verdict-on-zakia-jafris-petition-today-sit-had-given-clean-chit-to-narendra-modi/">गुजरात

दंगा फिर चर्चा में, जाकिया जाफरी की याचिका पर SC आज सुनायेगा फैसला,  SIT ने नरेंद्र मोदी को दी थी क्लीन चिट  )

आज के ट्रेडिंग सेशन में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर

आज के ट्रेडिंग सेशन में 1346 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि 272 शेयरो में बिकवाली नजर आ रही है . वहीं  60 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. लाल निशान पर एक भी शेयर ट्रेड नहीं कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.51 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचयूएल और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-corona-cases-increasing-once-again-36-patients-found-in-24-hours-ranchi-has-the-highest-number-of-infections/">Corona

Update : एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना मामले, 24 घंटे में मिले 36 मरीज, रांची में सबसे ज्यादा संक्रमण

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस, एनटीपीसी, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो, सनफार्मा, टीसीएस, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

वीकली एक्सपायरी के दिन भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था.  सेंसेक्स 443.19 अंकों की तेजी के साथ 52264.72 के लेवल पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 143 अंक फिसलकर 15556 के स्तर पर खत्म हुआ था. इसे भी पढ़े : भारत">https://lagatar.in/indias-crude-oil-imports-from-russia-increased-50-times-leaving-behind-saudi-arabia-to-become-the-second-largest-supplier/">भारत

में रूस से कच्चे तेल का आयात 50 गुना बढ़ा, सऊदी अरब को पीछे छोड़ बना दूसरा सबसे बड़ा सप्‍लायर   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp