इसे भी पढ़ें- राकेश">https://lagatar.in/modi-wants-give-green-signal-american-investment-companies-by-posing-with-rakesh-jhunjhunwala/">राकेश
झुनझुनवाला के साथ फोटो खिंचवा कर मोदी अमेरिकी इंवेस्टमेंट कंपनियों को ग्रीन सिग्नल देना चाहते हैं
सड़क के नीचे से पानी का पाइप गया है
बीच सड़क पर अचानक धंसान हो जाने से थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गया. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. सबसे अधिक खतरा वाहन चालकों के लिए था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के नीचे से पानी का पाइप गया हुआ है. हो सकता है इससे सड़क धंसा हो. कुछ कहा नहीं जा सकता है. इससे कई राहगीर घायल होने से बाल-बाल बच गये. सैकड़ों लोगों का आवागमन इस सड़क पर होता है. इसे जल्द ही भरने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- डीजल">https://lagatar.in/due-to-the-rising-prices-of-diesel-the-condition-of-the-yogi-government-is-bad-preparations-to-pick-up-the-garbage-from-the-bullock-cart/">डीजलके बढ़ते दामों की मार, योगी सरकार का हाल बेहाल, बैलगाड़ी से कूड़ा उठाने की तैयारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment