Search

सुबह-सुबह गूगल हो गया डाउन, यूजर्स परेशान, Twitter पर Memes की बाढ़

LagatarDesk : दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल मंगलवार की सुबह भारत समेत कई देशों में डाउन रहा. भारतीय समयनुसार सुबह सात बजे से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. गूगल डाउन होने पर यूजर्स ने ट्विटर पर मेम्स (Memes) की बाढ़ कर दी. जिसकी वजह से ट्विटर पर हैशटैग गूगल डाउन ( #googledown) ट्रेंड करने लगा. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने यह जानकारी दी है. (पढ़ें, उपेंद्र">https://lagatar.in/upendra-kushwaha-claims-everything-is-going-well-in-nda-alliance-told-nitish-pm-material/">उपेंद्र

कुशवाहा का दावा- NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा, नीतीश को बताया पीएम मटेरियल)

ट्विटर पर गूगल डाउन होने की शिकायत करने लगे यूजर्स

Downdetector.com के मुताबिक, अल्फाबेट इंक का गूगल भारत समेत कई देशों में सुबह-सुबह डाउन हो गया. करीब 40 हजार से ज्यादा यूजर्स को गूगल पर सर्च करने में परेशान हो रही थी. यूजर्स के अनुसार, गूगल पर कुछ भी सर्च करने पर Error 500 का मैसेज आ रहा था. हालांकि खबर लिखते समय गूगल काम कर रहा है. हालांकि गूगल ने इस पर अभी तक अपना बयान नहीं दिया है.

पहले भी गूगल कई बार हो चुका है डाउन

बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब गूगल की सर्विस ठप हुई है. पिछले महीने भी यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था. उस वक्त UK में गर्मी की वजह से यह दिक्कत हुई थी. 40.3C के ऊपर पारा पहुंचने की वजह से गूगल और Oracle की सर्विसेस प्रभावित हुई थी. इसकी मुख्य वजह कूलिंग मशीनों का काम नहीं करना था. इसे भी पढ़ें : UGC">https://lagatar.in/ugc-net-second-phase-exam-postponed-now-exam-will-be-held-from-20-to-30-september/">UGC

NET के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित, अब 20 से 30 सितंबर तक होगा एग्जाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp