Search

गोपालगंज : गैस सिलेंडर लीक होने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Gopalganj : बिहार के गोपालगंज जिले में जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. सभी की मौत गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण हुई है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जादोपुर बाजार को बंद करा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. लोगों ने चारों शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें - एलन">https://lagatar.in/elon-musk-started-perfume-business-knowing-the-price-will-blow-his-senses/">एलन

मस्क ने शुरू किया परफ्यूम का बिजनेस और बन गये सेल्समैन, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

परिवार में मात्र 8 साल का बच्चा बचा है

सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की जांच रिपोर्ट मांगी गई है. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए सरकार का प्रावधान है, उसपर भी काम चल रहा है. सड़क पर शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर इन परिवारों को बेहतर इलाज कराने के लिए कदम नहीं उठाया गया. जिसके कारण सभी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद इस परिवार में मात्र आठ साल का एक बच्चा बचा है.
इसे भी पढ़ें - लाल">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-red-mark-sensex-slipped-179-points-wipro-shares-fell-5-51-percent/">लाल

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 179 अंक फिसला, विप्रो के शेयर 5.51 फीसदी लुढ़के

दो अक्टूबर को हुआ था हादसा 

बताया जा रहा है कि जादोपुर थाने के बलुआ टोला में दो अक्टूबर को गैस सिलेंडर लीक होने से हादसा हुआ था. जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच की. पुलिस की जांच में सामने आया कि गैस सिलेंडर लीक हुआ और किचेन में गैस फैल गया. हादसे के वक्त परिवार के सभी चारों सदस्य किचेन में थे और रेगुलेटर को ठीक कर रहे थे. माचिस जलाते ही पूरा किचेन धुंआ-धुंआ हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला. लोगों ने बताया कि द्वारपति देवी की मौत 2 अक्टूबर को ही हो गयी थी. जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गये थे. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सही से इलाज नहीं होने के कारण तीनों की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें - कर्नाटक">https://lagatar.in/supreme-court-to-pronounce-verdict-in-karnataka-hijab-controversy-today-whether-hijab-is-appropriate-in-schools-and-colleges/">कर्नाटक

हिजाब विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज सुनायेगा फैसला, स्कूल-कॉलेजों में हिजाब उचित है या नहीं  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp