संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सैफई में अंतिम संस्कार, हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे
अधिकारियों के देखते ही ग्रामीणों ने किया हंगामा
गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी अभिषेक रंजन, एसपी अनंत कुमार, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार समय जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों को देखते ही ग्रामीण हंगामा करने लगे. नाराज ग्रामीण डीएम से तटबंध टूटने के मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इसे भी पढ़ें - प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-will-come-to-ujjain-today-will-worship-at-mahakal-temple-will-inaugurate-mahakal-lok/">प्रधानमंत्रीमोदी आज उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा करेंगे, महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे
तटबंध टूटने की जांच की जायेगी
डीएम ने जल संसाधन विभाग को तटबंध की मरम्मत करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि मामला गंभीर है, इसलिए पूरे मामले की जांच करायी जा रही है.डीएम ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि तटबंध कैसे टूटा, इसमें किसकी लापरवाही है. इसे भी पढ़ें - शिक्षक">https://lagatar.in/teacher-recruitment-scam-ed-arrests-tmc-mla-manik-bhattacharya-after-lengthy-interrogation/">शिक्षकभर्ती घोटाला : ED ने लंबी पूछताछ के बाद TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को किया गिरफ्तार
लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील
गंडक नदी का तटबंध टूटने से बंजरिया, अमरपुरा, शीतलपुर, बथानी टोला समेत आधा दर्जन गांव में पानी घुस गया है. एहतियात तौर पर लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की गई है. एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है. एनडीआरएफ की टीम कमांडर गोपाल प्रसाद ने बताया कि उनकी दो टीमें मोटर बोट के साथ अमरपुरा बंजरिया और शीतलपुर गांव में कैंप कर रही है.टूटे हुए तटबंध की मरम्मत कराने से लेकर निचले इलाके में फंसे लोगों को ऊंचे स्थानों पर लेकर जाने के लिए मदद कर रही है. इसे भी पढ़ें - कच्चे">https://lagatar.in/reduction-in-crude-oil-prices-yet-petrol-and-diesel-became-expensive-in-many-states-including-maharashtra-punjab/">कच्चेतेल की कीमतों में नरमी, फिर भी महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में महंगे हुए पेट्रोल-डीजल [wpse_comments_template]

Leave a Comment