Search

गोपालगंज : लूट के आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़, एक घायल

Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है. इस बार गोपालगंज जिले में कार्रवाई हुई है. मांझागढ़ थाना क्षेत्र जलालपुर गांव के पास ज्वेलर्स दुकान में लूट के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपी के द्वारा फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से कुख्यात बदमाश जख्मी हो गया.

 

आरोपी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. गिरफ्तार बदमाश के ऊपर हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं. बदमाश की पहचान छपरा जिले के सीरिश्तापूर जनता बाजार गांव निवासी स्व. कृष्णा सिंह के 22 वर्षीय बेटे विकास सिंह कुशवाहा के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

 

घटना के संदर्भ में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिछले दिनों मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव में हुए ज्वेलर्स दुकान में लूटकांड मामले में शामिल बदमाश किसी और आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. प्राप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया. 

 

गठित टीम तत्काल उसकी गिरफ्तारी के लिए जा ही रही थी, तभी मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास स्थित चिमनी के समीप पुलिस को देखकर उसने दो राउंड फायरिंग कर दी. जिससे एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लग गई. इस दौरान पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा को लेकर जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. उसके बाएं पैर के घुटना में गोली लग गई और वह गिर पड़ा.

 

पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया और सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, दो खोखा और दो जिंदा करतूत बरामद किया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp