Bihar : परिचारी संघ के कार्यकर्ताओं और वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर आज पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. नाराज प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पार्टी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कई लोग गेट पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारे लगाये.
प्रदर्शनकारियों ने वादाखिलाफी का लगाया आरोप
प्रदर्शनकारियों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने उनसे कई वादे किए थे. लेकिन अभी तक एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया. उनका कहना है कि वे लंबे समय से शांति पूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली. मजबूरन अब उन्हें जेडीयू मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
पुलिस-प्रशासन को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
जेडीयू कार्यालय के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई. स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे.
प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी. हालांकि प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात को नियंत्रण में किया. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित हुई.
इससे पहले बीजेपी कार्यालय का किया था घेराव
बता दें कि इससे पहले प्रदर्शनकारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन कर चुके हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती, आंदोलन थमने वाला नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment