Search

SIR के विरोध में इंडिया अलायंस का मार्च,  भाजपा ने कहा, अराजकता पैदा करना कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति

New Delhi : बिहार  SIR  के विरोध में आज इंडिया अलायंस के सांसदों द्वारा संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग तक मार्च किये जाने पर भाजपा ने हल्ला बोला है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉंफ्रेंस आयोजित कर कहा कि देश देख सकता है कि अगर कोई संविधान के खिलाफ काम कर रहा है, तो इसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं.

 

 

 

 धर्मेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस  EVM के बारे में झूठ बोलती है. कहा कि SIR  देश में पहली बार नहीं हो रहा है. कांग्रेस महाराष्ट्र चुनाव, हरियाणा चुनाव का मुद्दा उठा रही है और झूठ का पहाड़ खड़ा कर रही है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अराजकता की स्थिति पैदा करना कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति है.

 

 

धर्मेंद्र प्रधान ने  विपक्ष और कांग्रेस पार्टी से अपील की  कि वे संसद में सभी मुद्दे उठाये. कहा कि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष और कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं था.

 

 

बिहार SIR  के विरोध में विपक्ष के चुनाव आयोग तक मार्च को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने संसद परिसर में पत्रकारों के समक्ष सवाल उठाया, पूछा कि क्या उनकी(इंडिया अलायंस) मांग में कोई वज़न या ताकत है?

 

 

श्री प्रसाद ने कहाकि चुनाव आयोग ने कहा है कि अब तक एक भी व्यक्ति या राजनीतिक दल ने बिहार SIR  पर कोई लिखित आपत्ति नहीं जताई है.

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp