Patna : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत बिहार के कुल 6 नेताओं के सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. सम्राट चौधरी की सुरक्षा को बढ़ाकर Z प्लस के साथ-साथ ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) कर दिया गया है. तेजस्वी यादव की सुरक्षा को चुनाव से पहले और कड़ा कर दिया गया है.
पहले उन्हें Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब बढ़ाकर Z श्रेणी कर दिया गया है. वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी Y प्लस सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा, जदयू के एमएलसी नीरज कुमार, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा व्यवस्था में भी इजाफा किया गया है.
26 जुलाई की रात बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को धमकी मिली थी. उनके एक कार्यकर्ता के फोन पर संदेश आया था- ‘हैलो सर, 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं.’ धमकी मिलने पर सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसे धमकी देनी है, देने दीजिए. डिप्टी सीएम के समर्थकों के अनुसार, उनके घर और कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है.
चुनाव से पहले राज्य सरकार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है. अब उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. वहीं, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
पप्पू यादव कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी जान को खतरा बता चुके हैं. उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र भी लिखा था. उनका आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ-साथ कई स्थानीय गिरोहों से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली हैं.
एडवांस सिक्योरिटी लाइजन में पर्सनल बॉडीगार्ड, बुलेटप्रूफ वाहन, सेफ हाउस और चौबीसों घंटे निगरानी जैसी सुविधाएं होती हैं. इस सुरक्षा व्यवस्था में शामिल एजेंसियां लगातार संभावित खतरों का आकलन करती हैं और उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को मैनेज करती हैं.
ASL सुरक्षा में एडवांस तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, सेंसर और अन्य सुरक्षा उपकरण शामिल होते हैं. इस केटेगरी में तैनात सुरक्षा अधिकारियों को विशेष रूप से ट्रेन किया जाता है.
Leave a Comment