Begusarai : ज़िले में बाढ़ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाढ़ के पानी में डूबकर मां-बेटी सहित सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
सभी घटनाएं गंगा नदी, तालाब या बाढ़ से जलमग्न इलाकों में हुईं. हादसों के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
अलग-अलग इलाकों में हुईं दर्दनाक घटनाएं
शाम्हो : सलाह सैदपुर बरारी-1 पंचायत के धनाहा टोला में एक मां अपनी 7 साल की बेटी को बचाने के प्रयास में खुद भी डूब गई. मृतक की पहचान 26 वर्षीय बंदना देवी और उनकी बेटी अनन्या के रूप में हुई है.
इसी गांव के बिजलियां वार्ड-9 निवासी किसान धीरज कुमार सिंह (32) चारा लाने के दौरान तेज धार में बह गए.
चकिया : रूप नगर वार्ड-5 निवासी गौतम कुमार (21) की नहाते वक़्त डूबने से मौत हो गई.
बछवारा : दादपुर वार्ड-15 निवासी अशोक यादव (45) नाव नहीं मिलने के कारण पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई.
साहेबपुर कमाल: सलेमाबाद में ननिहाल आई 2 साल की बच्ची अंजली कुमारी आंगन से बाहर निकलते ही बाढ़ के पानी में डूब गई.
मटिहानी: 83 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश सिंह भावानंदपुर घाट के पास शौच के लिए गए थे, जहां पैर फिसलने से नदी में गिर पड़े और डूब गए.
प्रशासनिक तैयारियों में लापरवाही बरतने का आरोप
घटनाओं के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. सीपीई के राज्य परिषद सदस्य अनिल अंजान ने प्रशासन पर राहत और बचाव कार्यों में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि बाढ़ से पहले बड़े-बड़े दावे किए गए. लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है. लोग नाव, भोजन और सुरक्षित ठिकानों के अभाव में जान जोखिम में डालकर जीने को मजबूर हैं.
विधायक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया
जदयू विधायक राजकुमार सिंह ने सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ है.
साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. विधायक ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों से की अपील
विपक्ष ने राहत वितरण में लापरवाही और नाव जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता को लेकर प्रशासन पर हमला बोला है.
हालांकि प्रशासन का कहना है कि राहत व बचाव कार्य लगातार चल रहे हैं.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना आवश्यकता पानी में न उतरें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment