Search

असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत ही नहीं दुनिया को धमकाया

Lagatar Desk :  पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने 10 अगस्त को एक विवादस्पद बयान देकर दुनिया भर के देशों को धमकाने का काम किया.

 

असीम मुनीर अमेरिका के टाम्पा में एक ब्लैक टाई डिनर में कहा कि हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे. 

 

असीम मुनीर के इस बयान को गहराई से देखें तो उन्होंने ना सिर्फ भारत को बल्कि दुनिया भर के देशों को परामाणु बम की बात करके धमकी देने का काम किया है.

 

सिंधु नदी पर डैम बनाया तो मिसाइल से नष्ट कर देंगे 

 

वहीं भारत को लेकर असीम मुनीर ने यह कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर कोई डैम बनाता है, तो पाकिस्तान उसे मिसाइलों से नष्ट कर देगा. सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है और हमारे यहां (पाकिस्तान में) मिसाइलों की कमी नहीं है.

 

इस बयान के बाद अमेरिका में ही ट्रंप की नीतियों पर उठने लगे सवाल 

असीम मुनीर का यह बयान अमेरिका की धरती से आया है. इससे यह साफ संदेश जा रहा है कि अमेरिका को उनके इस बयान पर कोई आपत्ति नहीं है.

 

अमेरिका के लिए यह बेहद शर्मसार करने वाला मामला है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिका की धरती से परमाणु बम का इस्तेमाल करने की धमकी दी है.

 

यही वजह है कि अमेरिका में ही ट्रंप की नीतियों को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp