Gopalganj : जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. थावे–मीरगंज बाईपास पर दो बसों और एक ट्रक की आमने- सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी. बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से चालकों को सामने से आ रहे वाहनों का सही अंदाजा नहीं लग सका, जिससे यह भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस, शुरू हुआ बचाव कार्य
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना में घायल सभी यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराने का प्रयास किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment