Ranchi : सितंबर का पहला सप्ताह सरकारी कर्मियों को काफी सुकून देने वाला होगा. पहले सप्ताह में कुल पांच दिन छुट्टी रहेगी. राज्य सरकार द्वारा जारी छुट्टी की अधिसूचना के मुताबिक, तीन सितंबर को राजपत्रित अवकाश के तहत करमा और चार सितंबर को कार्यपालक अवकाश के तहत करमा पूजा (फुलखोंसी) की छुट्टी रहेगी.
तीन सितंबर को बुधवार और चार सितंबर को गुरुवार है. वहीं पांच सितंबर शुक्रवार को मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्म दिन) की छुट्टी है. इसके बाद छह और सात सितंबर को शनिवार और रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी.
लगातार पांच दिन तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
- 3 सितंबर (बुधवार) : करमा पूजा
- 4 सितंबर (गुरुवार) : करमा पूजा
- 5 सितंबर (शुक्रवार) : मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्म दिन)
- 6 सितंबर (शनिवार) : सचिवालयों में छुट्टी
- 7 सितंबर (रविवार) : सचिवालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में छुट्टी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment