Search

महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने में नाकाम रही है सरकार : सुदेश महतो

  • 16 अक्टूबर को अखिल झारखंड महिला संघ का जिला सम्मेलन और 6 नवंबर को होगा राज्यस्तरीय सम्मेलन
Ranchi : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने में राज्य की हेमंत सरकार नाकाम रही है. महिलाओं के कल्याण और उत्थान को लेकर चुनावों में झामुमो और कांग्रेस ने जितने वादे किए, वे सिर्फ धोखे साबित हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल इज्जत और सुरक्षा का सामने है. हाल की कई घटनाओं ने समाज को बेचैन किया है. महिलाओं में खौफ है. यह बातें महतो ने शुक्रवार को केंद्रीय महिला समिति, महिला जिलाध्यक्ष, प्रखंड एवं नगर इकाई की महिला अध्यक्ष तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाली आजसू से जुड़ी महिला प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने झारखंड की बहन-बेटियों को ठगने का काम किया है. अपने ही राज्य में झारखंड की बहन -बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस फाइलों के मुताबिक इस साल के मई महीने तक यानी 5 महीने में बलात्कार की 666 घटनाएं हुई हैं. पिछले 29 महीनों (2020 से 2022 के मई तक) में राज्य में दुष्कर्म की 4079 घटनाएं हुई हैं. नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म, हत्या और प्रताड़ना की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.

महिलाओं के उत्थान के लिए कई वादे किए थे

चुनावी घोषणाओं में सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई वादे किए थे, जिसमें महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण, प्रत्येक गांव में महिला बैंक की स्थापना, गरीब परिवार की महिलाओं को 2000 हजार प्रतिमाह चूल्हा खर्च, पंचायत सेवक, एएनएम, शिक्षिका एवं होम गार्ड में उनकी भागीदारी जैसे वादे किए. सभी रिक्तियों को तत्काल भरते हुए भारी संख्या में महिलाओं को स्थायी नौकरी, प्राथमिक से लेकर पीएचडी तक सभी प्रकार की शिक्षाएं, सभी जाति एवं धर्म की लड़कियों को निःशुल्क और हर अनुमंडल मुख्यालय में सभी सुविधाओं के साथ महिला महाविद्यालय की स्थापना की बात शामिल थी. लेकिन बत्तीस महीनों के कार्यकाल के बाद भी सरकार इन वादों पर मौन है.
इसे भी पढ़ें–रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-journalist-accused-of-threatening-and-demanding-extortion-fir-in-lower-bazar-police-station/">रांचीः

पत्रकार पर धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप, लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी

सैकड़ों महिला समूह बना कर वाजिब हक दिलाने का प्रयास किया

उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी शुरू से ही महिलाओं को आगे लाने एवं उनको पहचान दिलाने तथा विकास कार्यों में भागीदार बनाने के लिए पहल करती आई है. इसी मकसद के साथ हमने पंचायती राज व्यवस्था में पचास प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर, उन्हें राजनीति की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया. कहा कि जब हमने राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी, तो सर्वप्रथम सैकड़ों महिला समूह बना कर उनको वाजिब हक दिलाने का प्रयास किया, जिसका मूर्त रूप आज दिख रहा है. आज उन समूहों की वजह से पूरे प्रदेश में क्रांतिकारी बदलाव आया है. सम्मेलन में केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, हसन अंसारी, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, राजेंद्र मेहता, सुबोध प्रसाद, नीरू शांति भगत, वर्षा गाड़ी, यशोदा देवी एवं विजेता वर्मा, रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी सहित कई उपस्थित थे. आगामी 23 सितंबर को राज्य के सभी 260 प्रखंडों में अखिल झारखंड महिला संघ का प्रखंड सम्मेलन होगा. 16 अक्टूबर को अखिल झारखंड महिला संघ का सभी जिलों जिला सम्मेलन तथा 6 नवंबर को राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें– दिलीप">https://lagatar.in/dilip-saikia-removed-laxmikant-bajpai-became-in-charge-of-jharkhand-bjp/">दिलीप

सैकिया हटे, लक्ष्मीकांत बाजपेयी बने झारखंड भाजपा के प्रभारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp