Ranchi: झारखंड सरकार द्वारा ‘अटल मोहल्ला क्लिनिक’ का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक’ करने के फैसले पर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इसे “तुष्टिकरण और तुच्छ मानसिकता का परिचायक” बताया है.
अजय साह ने कहा कि यह निर्णय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति और योगदान का अपमान है. वे झारखंड राज्य के निर्माता रहे हैं और उनके नाम से जुड़ी किसी भी योजना को हटाना, राज्य की आत्मा को ठेस पहुंचाने जैसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार का यह कदम राजनीतिक दुर्भावना और विचलित मानसिकता से प्रेरित है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आयुष्मान भारत और अटल मोहल्ला क्लिनिक जैसी योजनाएं भाजपा की सोच और जनसेवा की भावना का हिस्सा रही हैं, जिसने लाखों गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा दी. लेकिन मौजूदा राज्य सरकार इन पहलों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई पहला अवसर नहीं है, जब झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने महान राष्ट्रनायकों के नाम से छेड़छाड़ की हो. उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रवृत्तियां जनता की भावनाओं से खिलवाड़ हैं.
अजय साह ने सरकार से मांग की कि यदि कोई नई योजना शुरू करनी है, तो उसके लिए अलग नाम रखें, लेकिन पहले से स्थापित योजनाओं के नाम बदलकर राजनीति करना अस्वीकार्य है. उन्होंने इसे विवाद खड़ा कर जनमुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश बताया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी इस निर्णय के खिलाफ राज्यभर में जनजागरण करेगी और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment