Search

सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं दे पा रही है : नीरा यादव

Ramgarh: रामगढ़ भाजपा ने गुरुवार को जुलूस निकाला. भाजपा ने रामगढ विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. भापजा ने राज्य सरकार की विफलताओं और बिजली-पानी संकट को लेकर थाना चौक से जुलूस निकाला. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जुलूस सुभाष चौक से होते हुए विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंची. जहां भाजपाईयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी धरने पर बैठ गये. इस कार्यक्रम में विधायक नीरा यादव मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम

मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं
नीरा यादव ने कहा कि सरकार कुंभकर्णी नींद में है. जबकि राज्य में बिजली और पानी के संकट से जनता त्राहिमाम कर रही है. लोग शिकायत कर रहे हैं कि बिजली की भारी कटौती से सभी जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. उद्योग-धंधे भी मुश्किल में हैं. राज्य के निवेशक भी अब नाराज हैं. राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम है. सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दे पा रही है. दुर्भावना से प्रेरित हो कर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है. कहा कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. शिक्षा व्यवस्था तक चौपट हो गई है. शिक्षकों से पढ़ाई की बजाय दूसरे काम कराये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद

की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp