Search

समय से पहले गोड्डा के किसानों को सरकार उपलब्ध करा रही धान का बीज, अच्छी पैदावार की संभावना

Godda : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बीते दिनों कहा था कि आपदा की घड़ी में कृषि विभाग अवसर के रूप में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. 12 मई को गोड्डा में किसानों में बीच बीज वितरण किया गया. वहीं इस वर्ष किसानों को समय से (मानसून से) पहले ही बीज मुहैया कराई जाएगी. कृषि मंत्री का यह बयान अब जमीन पर दिख रहा है. दरअसल सोमवार को जिले के बोआरीजोर और बसंतराय प्रखंड में किसानों के बीच बीज वितरण का काम शुरू किया गया है.

लैम्पस से किसानों को बीज खरीदने की सलाह, होगी अच्छी पैदावार

बोआरीजोर प्रखंड के लोहंडिया बाजार लैम्पस में सोमवार को धान बीज वितरण का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों को सरकारी दर पर उन्नत किस्म का धान बीज दिया जा रहा है. उन्होंने किसानों से अपील भी की कि वह यहां के बीज ले जाएं एवं अपने खेत में लगाएं. इससे धान की अच्छी पैदावार होगी. उन्होंने कहा कि 18रुपये प्रति किलो की दर से बीज दिया जा रहा है. 540 रुपये में 30 KG का धान का पैकेट दिया जा रहा है. प्रखण्ड प्रमुख ने किसानों से कोरोना वायरस को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.

धान की उन्नत किस्में 7029 सरना का बीज 17.75 पैसे प्रति किलो की दर से

इसके साथ ही बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कदमा पैक्स में किसानों के लिए धान बीज वितरण का काम भी सोमवार से शुरू हो गया है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की मौजूदगी में धान बीज वितरण का कार्य शुरू हुआ है. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने बताया है कि सरकार द्वारा धान की उन्नत किस्में 7029 सरना धान का बीज 17.75 पैसे प्रति किलो की दर से किसानों के बीच विक्रय किया जा रहा है. किसानों को राज्य सरकार द्वारा 50% अनुदानित दर पर बीज वितरण किया जा रहा है. किसान आधार कार्ड, जमीन संबंधित दस्तावेज, और मोबाइल नंबर के साथ पैक्स केंद्र आकर धान का बीज प्राप्त कर सकते हैं.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp