Search

भाषा विवाद पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए : प्रदीप बलमुचु

Tamar: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वर्तमान कांग्रेस कोऑर्डिनेटर कमिटी के सदस्य प्रदीप बलमुचु शनिवार को तमाड़ पहुंचे. वे तमाड़ के नुरीडीह गांव में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बुधराम मुंडा के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल हुए. इससे पूर्व गागरसोतीया में वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सुदूर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचे. उन्हें इसका लाभ दिलाने के लिए हर कार्यकर्ता को आगे आना होगा. इसे भी पढ़ें-  मोरहाबादी">https://lagatar.in/the-footpath-shopkeepers-of-morhabadi-gave-72-hours-ultimatum-to-the-municipal-corporation/">मोरहाबादी

के फुटपाथी दुकानदारों ने नगर निगम को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम      
उन्होंने कहा कि भाषा के आधार पर बाहरी लोगों की सरकारी नौकरी पर सेंधमारी गलत है. इस पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. कहा कि ये नया मुद्दा नहीं है. झारखंड अलग राज्य तो  बना. लेकिन झारखंडियों को कभी महसूस नहीं हुआ कि उन्हें अपना झारखंड राज्य मिला है. हर जगह बिहारी भाषा का बोलबाला रहा. आम आदमी थाना जा रहा हो या प्रखंड जा रहा हो हर जगह बिहारी भाषा का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में धीरे-धीरे लोगों में आक्रोश भरता गया. आज यह आंदोलन का रूप ले लिया है. सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-216-feet-high-statue-of-equality-to-the-nation/">पीएम

मोदी ने देश को समर्पित किया 216 फीट ऊंचा Statue Of Equality [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp