Search

नई उत्पाद नीति में शराब की खुदरा दुकानों की संख्या कम, पर राजस्व होगा ज्यादा

Ranchi :  सरकार द्वारा एक सितंबर से लागू की जाने वाली नयी उत्पाद नीति 2025 में पहले के मुकाबले शराब की खुदरा दुकानों की संख्या कम होगी. हालांकि सरकार को इन खुदरा दुकानों से पहले के मुकाबले ज्यादा राजस्व मिलेगा. उत्पाद नीति 2025 में विदेशी शराब की बिक्री के लिए अलग दुकानें नहीं होगी. कंपोजिट दुकानों से ही विदेशी शराब की बिक्री होगी.

उत्पाद नीति 2025 : शराब की खुदरा बिक्री के लिए 1343 दुकानें निर्धारित

सरकार ने एक सितंबर से उत्पाद नीति 2025 लागू करने के लिए राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के लिए कुल दुकानों की संख्या 1343  निर्धारित की है. इन दुकानों से सितंबर 2025 से मार्च 2026 तक के लिए 2402.00 करोड़ रुपये का राजस्व का अनुमान किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) के दौरान पुरानी और नयी नीति के सहारे कुल 3585.00 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष यह 2985.00 करोड़ रुपये था.

फिलहाल शराब की खुदरा बिक्री के लिए हैं 1453 दुकानें

फिलहाल उत्पाद नीति 2022 के तहत राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के लिए कुल 1453 दुकानें हैं. यानी उत्पाद नीति 2025 में 2022 के मुकाबले 110 दुकानें कम होंगी. उत्पाद नीति 2025 में शराब की खुदरा बिक्री के लिए सिर्फ दो ही तरह की दुकानें होंगी. एक दुकान में सिर्फ देसी शराब की बिक्री होगी और दूसरी दुकान में देसी शराब के साथ विदेशी शराब की भी बिक्री होगी. 

159 में सिर्फ देसी, 1184 कंपोजिट दुकानों में देसी-विदेशी दोनों शराब की होगी बिक्री 

शराब की कुल 1343 दुकानों में से 159 दुकानों में सिर्फ देसी शराब की बिक्री होगी. 1184 कंपोजिट दुकानों में देसी और विदेशी शराब की बिक्री होगी. उत्पाद नीति 2022 में शराब की खुदरा बिक्री के लिए तीन तरह की दुकानें हैं. देसी शराब के लिए 280, कंपोजिट 640 और विदेशी शराब की 533 दुकानें हैं.

राज्य में नयी और पुरानी व्यवस्था के तहत शराब की खुदरा दुकानें

जिला  नीति 2025 में दुकान नीति 2022 में दुकान
सिमडेगा 16 15
खूंटी 21 22
पाकुड़ 33 36
जामताड़ा 31 36
लोहरदगा 11 15
गिरिडीह 100 100
दुमका 70 82
चाईबासा 47 41
गुमला 15 15
धनबाद 130 140
बोकारो 75 83
रामगढ़ 42 43
गढ़वा 41 43
गोड्डा 46 46
सरायकेला 56 64
चतरा 40 40
लातेहार 23 23
पलामू 70 79
साहिबगंज 48 54
हजारीबाग 62 66
देवघर 71 83
पूर्वी सिंहभूम 109 110
रांची 150 166
कोडरमा 34 41

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp