Search

विधायकों के वेतन वृद्धि पर सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी : मुख्यमंत्री

  •  भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने सदन में फिर उठाया विधायकों के वेतन वृद्धि का मामला
  • झामुमो और कांग्रेस सदस्यों का भी मिला समर्थन
Ranchi : भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को विधानसभा में एक बार फिर विधायकों के वेतन वृद्धि का मामला उठाया. कहा कि 2016 के बाद से विधायकों का वेतन नहीं बढ़ा है. इसलिए मुख्यमंत्री इस पर विचार करें. इसका समर्थन करते हुए झामुमो विधायक समीर मोहंती और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह इस बारे में सकारात्मक रूप से विचार करने का वादा करते हैं. सरकार उचित निर्णय लेगी.

पिछली सरकार ने तो अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारा

मुख्यमंत्री ने लगे हाथ विपक्ष और विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने ऐसे- ऐसे कारनामे किए हैं कि अगर हम बोल दें तो बहुत दिक्कत होगी. स्थिति यह है कि अफसर अगर इलाज करवाते हैं, तो राशि रीइंबर्स हो जाती है. लेकिन विधायकों को यह सुविधा नहीं मिलती है. आज भी पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के इलाज में खर्च हुई राशि उनकी पेंशन से कट रही है. हमारी सरकार संवेदनशील है. जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. विधायक से लेकर पुलिस, यहां तक कि कैदियों का इलाज भी बेहतर ढंग से कराती है. हमारी सरकार ने कई लोगों को एयर एंबुलेंस से बाहर भेजकर इलाज करवाया है. पूर्ववर्ती सरकार ने ऐसे -ऐसे काम किए हैं कि अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार लिया है. हम सभी चीजों को देख रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष के साथ बैठकर इस पर विचार कर उचित निर्णय लेंगे.
इसे भी पढ़ें – TMC">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-mla-deepika-told-nishikants-mba-degree-is-fake-got-answer-live-with-a-poor-mentality/">TMC

सांसद महुआ व विधायक दीपिका ने निशिकांत की MBA डिग्री को बताया फर्जी, मिला जवाब – घटिया मानसिकता लेकर जीते रहें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp