Search

बिहार में पहाड़ी इलाके में होगी गोविंद भोग चावल की खेती, बनेगा गारलैंड ट्रेंच

Patna: बिहार सरकार पहाडी इलाकों में खेती को बढ़ावा देने में लगी है. इसके लिए पहाड़ से गिरने वाले पानी को जमा कर खेतों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. इससे सिंचाई तो होगी ही साथ ही पहाड़ों पर हरियाली भी बढ़ेगी. मिट्टी भी रिचार्ज होगी. लेकिन सबसे बड़ा फायदा चावल उत्पादकों को होगा. पहाड़ी इलाकों के किसानों को कैमूर के मोकरी का गोविंद भोग चावल की खेती करने का अवसर मिलेगा. इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग गारलैंड ट्रेंच (माला आकार की नाली) बनाएगा. मिली जानकारी के अनुसार लघु जल संसाधन विभाग ने राज्यभर में सौ गारलैंड ट्रेंच बनाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए इस वर्ष तीस ऐसी योजनाओं का डीपीआर भी तैयार किया है. इसमें गया जिले की छह योजनाओं पर जल्द ही काम भी शुरू होगा. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. सभी गारलैंड ट्रेंच गया, जमुई, नवादा, रोहतास, कैमूर और बांका जिले में बनाया जाएगा. बता दें कि ये बिहार के सभी पहाड़ी क्षेत्र के जिले हैं. इन इलाकों में पहाड़ से काफी मात्रा में पानी गिरत है और गिरकर बर्बाद हो जात है. इसे भी पढ़ें- जेपीएससी">https://lagatar.in/in-the-jpsc-case-the-cm-did-not-give-any-clear-answer-the-chief-minister-hid-the-corruption-by-giving-a-statement-that-divided-the-society-amar-bauri/">जेपीएससी

मामले में सीएम ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, समाज को बांटने वाला बयान देकर मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार को छुपाया- अमर बाउरी          

गोविंद भोग चावल काफी मशहूर है

बता दें कि कैमूर जिले के मोकरी इलाके का गोविंद भोग चावल की एक अलग पहचान है. यह काफी मशहूर है. इसकी मांग देशभर में है. इसकी खेती मोकरी में एक नाले से पहाड़ से गिरने वाले पानी से होता है. नाले के आसपास की जमीन में उपजा यह धान काफी सुगंधित होता है. इसकी गुणवत्ता बेहतर होती है. इसे भी पढ़ें- शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-bjp-raises-slogans-of-cm-hemant-soren-murdabad-regarding-jpsc-issue-house-adjourned-till-1230/">शीतकालीन

सत्र : JPSC मुद्दे को लेकर BJP ने सीएम हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के लगाये नारे, सदन 12:30 तक स्थगित          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp