Search

काजोल-ट्विंकल के शो में गोविंदा और चंकी की एंट्री, हंसी-मजाक और नेपोटिज़म पर जमकर हुई बात

Lagatar desk : काजोल और ट्विंकल खन्ना के वेब शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का चौथा एपिसोड 16 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाला है. इस एपिसोड में बॉलीवुड के दो मजेदार और दिग्गज कलाकार गोविंदा और चंकी पांडे नज़र आएंगे. अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसका प्रोमो जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

प्रोमो में दोनों सितारे न सिर्फ पुराने किस्से शेयर करते दिखते हैं, बल्कि जमकर मस्ती और मजाक भी करते हैं. शो में हंसी-ठिठोली के बीच ट्विंकल खन्ना, चंकी पांडे के आउटफिट और उनके निकनेम को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी लेती नजर आती हैं.

 

 

बांग्लादेश के अमिताभ बच्चन और चड्डी पांडे वाले किस्से


प्रोमो की शुरुआत में ट्विंकल, चंकी से मजाक करते हुए कहती हैं, थैंक गॉड आप कपड़े पहनकर आए. इस पर चंकी हंसते हुए बताते हैं कि उन्हें एक बार चड्डी पांडे कहा गया था. ट्विंकल मजाक में गोविंदा को चड्डी बादशाह कहती हैं, जिस पर सेट पर सब ठहाके लगाते हैं.

 

चंकी पांडे ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें बांग्लादेश में जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी, और लोग उन्हें वहां बांग्लादेश का अमिताभ बच्चन कहा करते थे. इस पर ट्विंकल ने भी मजाकिया अंदाज में उन्हें यही उपनाम दे दिया.

 

 

गोविंदा का खुलासा सामंथा फॉक्स के साथ किया था काम


शो के दौरान काजोल ने बताया कि गोविंदा हॉलीवुड सिंगर सामंथा फॉक्स के साथ काम करने वाले पहले भारतीय कलाकारों में से एक थे. यह सुनकर चंकी पांडे हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. शो में गोविंदा अपने पुराने दिनों के कुछ दिलचस्प और अनसुने किस्से भी शेयर करते हैं.

 

नेपोटिज़म पर चंकी का बयान


बॉलीवुड में नेपोटिज़म को लेकर चल रही बहस के बीच चंकी पांडे ने एक बार फिर अपने अंदाज में चुटकी ली. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा -मैं तो पूरी तरह से नेपोटिज़म की औलाद हूं.उनका यह बयान फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

 

गोविंदा ने दोहराया 'पार्टनर' का फेमस डायलॉ


प्रोमो के अंत में गोविंदा अपनी सुपरहिट फिल्म पार्टनर का फेमस डायलॉग बोलते हैं -इतनी खुशी... इतनी खुशी मुझे आज तक कभी नहीं हुई जिस पर पूरा सेट तालियों और ठहाकों से गूंज उठता है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp