Search

कंगना ने किंग खान से की अपनी तुलना, बोलीं - मैंने शाहरुख से ज्यादा स्ट्रगल...

Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस बार वह एक नए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी की तुलना बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से की है. कंगना का कहना है कि उनका सफर कहीं ज्यादा कठिन था, क्योंकि वह एक छोटे से गांव से आती हैं.

 

हाल ही में नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कंगना ने कहा -मुझे इतनी सफलता क्यों मिली? शायद ही कोई और होगा जो गांव से आकर मेनस्ट्रीम में इतनी पहचान बना पाया हो. आप शाहरुख खान की बात करें - वो दिल्ली से हैं, कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं.

 

 

मैं एक ऐसे गांव से हूं, जिसका नाम है भामला, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सुना होगा.उन्होंने आगे कहा -हो सकता है कि कुछ लोग मेरी बात से असहमत हों, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी सफलता की वजह मेरी ईमानदारी है -न सिर्फ दूसरों के साथ, बल्कि खुद के साथ भी.

 

बयान पर छिड़ी बहस

कंगना का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई यूज़र्स ने व्यक्तिगत जीवन की कहानियों की तुलना करने की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. वहीं कुछ लोगों ने उनके संघर्ष की सराहना की है.गौरतलब है कि शाहरुख खान दिल्ली में पले-बढ़े हैं और उन्होंने सेंट कोलंबा जैसे प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की है. दूसरी ओर, कंगना हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव भामला की रहने वाली हैं.

 

भामला से मुंबई तक का सफर

कंगना ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था. 19 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म 'गैंगस्टर' (2006) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद 'राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज', फैशन, और 'क्वीन' जैसी फिल्मों से उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली.अब तक कंगना को चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. हालांकि, उनकी हालिया कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई.

 

हॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी

कंगना अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वह लायंसगेट स्टूडियोज की हॉरर-ड्रामा फिल्म Blessed Be The Evil में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ Teen Wolf फेम टायलर पोसी, और हॉलीवुड आइकन सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन भी अहम भूमिकाओं में होंगी.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp