Search

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल पर धोखाधड़ी का आरोप, इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने की शिकायत

Lagatar desk : बिग बॉस 19' में नज़र आ रहीं तान्या मित्तल अब कानूनी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं. मुंबई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने तान्या के खिलाफ ग्वालियर एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. फैजान का आरोप है कि तान्या ने लोगों से पैसों की धोखाधड़ी की और अपने कथित बॉयफ्रेंड को भी झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भिजवा दिया.

 

फोटो

क्या हैं आरोप


फैजान अंसारी का कहना है कि तान्या मित्तल ने 'बिग बॉस' के घर में अपनी निजी जिंदगी और पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर झूठे दावे किए. उन्होंने शो में अपनी अमीरी और लाइफस्टाइल को लेकर ऐसे बयान दिए जो फैजान के अनुसार, सच्चाई से कोसों दूर हैं. फैजान ने तान्या पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि अब वह इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे.

 

बॉयफ्रेंड को जेल भिजवाने का भी आरोप


फैजान ने यह भी कहा कि तान्या ने अपने कथित बॉयफ्रेंड बलराज सिंह को झूठे आरोपों में फंसाया और जेल भिजवाया. उन्होंने बलराज को तान्या का शिकार बताया और आरोप लगाया कि तान्या लोगों का इस्तेमाल करती हैं और जब काम निकल जाता है, तो उन्हें मुश्किल में डाल देती हैं.

 

एक्स-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह का दावा


बलराज सिंह, जो खुद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, ने तान्या के खिलाफ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने दावा किया था कि तान्या पहले उनकी फैन थीं और बाद में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने तान्या की सच्चाई समझी और कहा कि वह ‘फेक’ हैं. बलराज ने यह भी कहा कि तान्या लोगों को बेइज्जत करती हैं और जो चाहती हैं, उसे किसी भी तरह हासिल कर लेती हैं.

 

कौन हैं तान्या मित्तल?


तान्या मित्तल ग्वालियर की रहने वाली एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं. उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन बीच में छोड़कर ग्वालियर लौट आईं. तान्या का कहना है कि शादी के दबाव के चलते उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और घरवालों से छुपकर ऑनलाइन कार्ड बिजनेस शुरू किया.

 

तान्या दावा करती हैं कि उनके ग्वालियर में कई बिजनेस और फैक्ट्रियां हैं. वह यह भी कहती हैं कि उनका घर इतना आलीशान है कि फाइव स्टार होटल भी उसके सामने फीके लगते हैं. हालांकि 'बिग बॉस 19' में उनके इन्हीं दावों को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp