Search

Nothing is well in NDA, नित्यानंद राय-सम्राट चौधरी देर रात उपेंद्र कुशवाहा से मिले, आज शाह का दिल्ली बुलावा

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा तो तय हो गया है, लेकिन सहयोगी दलों के बीच सहमति अब तक नहीं बन पाई है. एनडीए के भीतर खींचतान अब खुलकर सामने आ रही है.

 

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी 6 सीट मिलने पर नाराज चल रहे हैं. इस बीच मंगलवार देर रात भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय और सम्राट चौधरी कुशवाहा से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे.

 

इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि Nothing is well in NDA यानी एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है. इस बीच अब उपेंद्र कुशवाहा को दिल्ली तलब किया गया है. वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

 

कुशवाहा ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और आज पार्टी कार्यालय में होने वाली आपात बैठक को स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर 12:30 बजे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आपात बैठक बुलाई गई थी.

Uploaded Image

लेकिन अमित शाह का बुलावा आने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि वे और नित्यानंद राय दिल्ली में गृह मंत्री से विमर्श करेंगे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अमित शाह से मुलाकात के बाद कुशवाहा की नाराजगी खत्म होती या नहीं.

 

इससे पहले कुशवाहा ने सीट बंटवारे की घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से माफी मांगी थी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp